महेंद्रगढ़ में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में थाना प्रभारी अनिल कुमार स्वयं जांच टीम के साथ सड़कों पर उतरे और वाहनों की जांच की। इस दौरान 18 वाहनों के चालान किए गए, जिनकी कुल राशि लगभग 28,000 रुपये रही, जबकि दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने में इंपाउंड किया गया।