पलासरा पुल के पास बड़ा हादसा टला, रोडवेज बस खाई में गिरने से बची वीरवार को सुबह 10 बजे के करीब मिली जानकारी अनुसार पलासरा पुल के नजदीक को बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार पलासरा से पंचकूला जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई की ओर जा गिरी। गनीमत रही कि बस पूरी तरह नीचे नहीं गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।