पीपलरावा थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया जागीर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पूजा पाठ के लिए बेलपत्र तोड़ने गई तीन बालिकाएँ खेत पर खुले पड़े करंट युक्त तार की चपेट में आ गईं। हादसे में आठ वर्षीय अंजलि पिता दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बालिकाएँ बाल-बाल बचीं। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुँची और पीपलरावा पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गाँव में मातम का माहौल है।