शनिवार शाम 5 बजे वितरण हो रही खाद को लेकर किसानों ने आरोप लगाया कि ऊंची पहुंच और करीबी लोगों को केंद्र संचालक,अनिमित्ता करके खाद वितरण की गई है, किसानों ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से इस कड़ी धूप में भूखे प्यासे बैठे रहे, और शाम तक उन्हें खाद नहीं मिली,जबकि फोन से बात कर आ रहे ऊंची पहुंच वालों को सीधे खाद का वितरण किया गया है।