नागल के भाटखेड़ी रोड स्थित गोगा महाडी मेले में गुरुवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों गुट आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। मेले में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और कई लोग मौके से दूर हट गए। इस पूरी घटना का वीडियो शुक्रवार सुबह 10 बजे सामने आया है।