रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम खपरेमऊ इंदलपुर लालू में भूमाफियाओं द्वारा धोखाधड़ी कर2मकानों का फर्जी विक्रय करने का मामला सामने आया है।आरोप है कि गांव के ही दलालों और भूमाफियाओं ने पीड़ित प्रमोद कुमार पुत्र दिवारीलाल के भाई से मिलीभगत कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मकान बेच डाले,जिससे वह परिवार सहित बेघर हो गया। वहीं प्रमोद कुमार ने बताया कि उसका1मकान पुस्तैनी था।