डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा एवं जिले का दूसरा सबसे बड़ा मेला पीठ रथोत्सव मेला मंगलवार से शुरू हुआ। मेले में मनोरंजन के साधन आकर्षण के साधन है जिनमें बड़े बड़े झूले, मौत का कुंआ, जादूगर शो, नाव झूला सहित का मेलार्थी लुफ्त उठा रहे हैं। जैन समाज की ओर से काष्ठ निर्मित रथ दो मंजिला का विशेष शृंगार कर शोभा यात्रा निकाली।