खबर बीकापुर तहसील के भिटौरा गांव की है, जहां निवासी रामप्रताप पुत्र कमला प्रसाद द्वारा SDM न्यायालय पर कमला प्रसाद बनाम सुल्ताने के नाम से वाद चल रहा था। मुकदमा उपरांत न्यायालय ने अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने का आदेश पारित किया। इस संबंध में लेखपाल सविता यादव ने शुक्रवार को जानकारी लेने पर बताया कि पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया है ।