हनुमना सीधी रोड मे फल ठेला और सब्जी की दुकानो की बजह से लगने बाले जाम से निजात पाने के लिऐ मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क से फल ठेला और सब्जी की दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई है। हनुमना नगर स्थित सीधी को जाने वाले मार्ग मे सब्जियो की दुकाने सजी रहती है एवं फल ठेला भी सड़को मे लगाये जाते है।