बेस अस्पताल अल्मोड़ा से रेफर एक प्रसव पीड़िता का रानीखेत में सफल प्रसव कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय में प्रसव के लिए गैरसैंण से आई महिला को वहा के डांक्टरों ने प्रसव न कराकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन प्रसव पीड़िता को लेकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचे। डा. कमल किशोर ने बताया कि अस्पताल में सफल प्रसव कराया गया।