बाराबंकी में श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। शनिवार को बुलडोजर की गाज़ यूनिवर्सिटी के भीतर बने नवनिर्मित एनिमल हाउस पर गिरी थी, वहीं रविवार को करीब 2 बजे फिर से राजस्व टीम परिसर में पहुँची और पैमाइश की। मापी के दौरान यह सामने आया कि यूनिवर्सिटी की कैंटीन का आगे का करीब 3 फीट हिस्सा ग्राम समाज की ज़मीन पर मिला।