जनपद में सोमवार को बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई,जिसमें आधा दर्जन मकान धराशाई हो गए।जिसमें घिस्सू खेड़ा निवासी मदन प्रजापति,बिरालसी निवासी सोनू कुमार,रोनी हरजीपुर निवासी बिल्ला,कुल्हाड़ी निवासी आदिल,मंगनपुर निवासी राजकुमार व मिमलाना रोड निवासी शाहिना का मकान धराशाई हो गया। बारिश से जनपद में तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है,पीड़ित परिवार प्रशासन मदद माग रहा है