सुवासरा ग्राम पंचायत के सरपंच पहलाद सिंह सिसोदिया द्वारा सेमली की गौशाला श्री गौशाला में जाकर उनके द्वारा 20 बरगद के पेड़ लगाए गए। आपको बता दें बरगद के पेड़ काफी कम संख्या में देखने को मिलते हैं ।हिंदू मान्यता के अनुसार बरगद का पेड़ की पूजा भी की जाती है। और इसकी काफी मान्यताए भी है। इस अनोखी पहल को देखते हुए जानकारी मिली हिंदुओं में की जाती है बरगद की पूजा