गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र के बनई चोरे टोली गांव के रहने वाले सरोज बारला ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार को कि उसका भाई समीर बारला गुमला से रांची जाने की बात कह कर निकाला इसके बाद से लापता है परिजन अपने स्तर से काफी खोजबीन किया।लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।उसकी दिमागी हालत भी कुछ ठीक नहीं है,इस मामले पर पता चलने पर सूचना देने की अपील की।