मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में मौलाना से अभद्रता मामले में पुलिस ने आरोपी सर्वजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। घटना 20 अगस्त की है, जब मौलाना झिलाही बाजार में चाय पी रहे थे और आरोपी से विवाद हुआ। आरोप है कि सर्वजीत ने गाली-गलौज कर मौलाना की टोपी उतारने का प्रयास किया और धमकी दी। रविवार 2 बजे SHO ने बताया कि आरोपी सर्वजीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।