पन्ना–कटनी रोड पर चौपरा और खरमोरा के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिया में तैरती हुई एक बंधी हुई बोरी नजर आई। बोरी देखकर ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इसमें किसी इंसान की लाश हो सकती है।ग्रामीणों की सूचना पर शाम करीब साढ़े 5 बजे चौपरा सरपंच ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी को बाहर निकलवाया, तो सच्चाई सामने आई