बावडीया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मुर्गी ने अपनी जान देकर अपने नन्हें चूजों और अंडों की रक्षा की। घटना रात में हुई जब एक जहरीला नाग घर में घुस आया। मुर्गी ने नाग से भिड़ंत ले ली और अपनी जान की परवाह किए बिना चूजों को बचाया, लेकिन सांप के डसने से मुर्गी की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपने चुजो-अंडों को बचाने में मौत हुई।