ओबीसी संघर्ष समिति 20 सितंबर को कांगड़ा से धर्मशाला तक “सामाजिक न्याय यात्रा” निकालेगी,समिति के अध्यक्ष सौरभ कौंडल ने कहा कि 93वें संविधान संशोधन के तहत शैक्षणिक संस्थानों में 27% आरक्षण लागू नहीं हुआ है और मंडल कमीशन की रिपोर्ट भी ठंडे बस्ते में है, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी अभ्यर्थियों को “नॉट फाउंड सुटेबल” बताकर बाहर किया जाता है।