जिला अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता सोमवार दोपहर 2:00 एसपी कार्यालय पहुंचे। SP से मकरोनिया टीआई रावेन्द्र सिंह चौहान की शिकायत की है।अधिवक्ताओं ने बताया अधिवक्ता अंशित बलैया एक मामले में अपने पक्षकार की पैरवी करने मकरोनिया थाने गए थे, जब वहा से वापस आए तो पता चला उनके पक्षकार के साथ ही उन पर भी केस दर्ज कर लिया।