कलेक्टर न्यायालय पन्ना द्वारा ग्राम पन्ना स्थित भूमि सर्वे नंबर 520/12 रकवा 10 एकड़ अर्थात 4.047 हे. भूमि को पुनः शासकीय म.प्र. शासन दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा तहसीलदार पन्ना के माध्यम से धरमू,मुन्ना कुशवाहा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।