आमला तहसील में 11 सितंबर कों 1 बजे राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रेलवे क्रासिंग से जनपद चौराहे तक अवैध रुप से अतिक्रमण करने वाले कों प्रशासन ने हटाया है।तहसीलदार ऋचा कौरव ने बताया की संभागीय कमीशनर के निर्देश पर आमला जनपद चौराहे से लेकर रेलवे क्रासिंग के बीच सड़कों के फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण किया गया था।ट्रेफिक व्यवस्था बाधित होती है.लोग परेशान थे।