एक दिन पहले भाजपा ने हरिद्वार जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। सभी नए पदाधिकारियों ने खन्ना नगर में हरिद्वार की मेयर किरण जैसल और विधायक मदन कौशिक से मुलाकात की। सबका स्वागत किया गया। इस दौरान संकल्प लिया गया कि सभी पदाधिकारी उत्तराखंड में होने होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने का कार्य करेंगे। बाकी सीटें भी भाजपा की झोली में डालेंगे।