एसपी चूरू जय यादव द्वारा गठित स्पेशल वारंटी गिरफ्तारी टीम चूरू ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए सिद्धमुख थाने के गांव दयावठ में दबिस देकर रविवार को स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आरोपी मुकेश कुमार पुत्र हवासिंह जाट निवासी दयावठ पीएस सिद्वमुख तहसील राजगढ जिला चूरू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है व संजय कुमार बसेरा हैडकानि एवं मंगलसिंह हैडकानि का अहम योगदान रहा।