बगोदर वन प्रक्षेत्र के ग्रामीण ईलाके में जंगली हाथियों आंतक जारी है।जिससे ग्रामीणो में भय का महौल बना हुआ है।मामले में वन विभाग की इस ओर जरा भी ध्यान नही है।हाथियो ने इस बार पोखरिया में मंगलवार की रात्रि उत्पात मचाया है।जिसमें अघनु महतो,लालधन महतो,राजु महतो और शुकर महतो के घर क्षतिग्रस्त कर दिया।साथ धान समेत अन्य फसलो को नुकसान कर दिया।