राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने आज मंगलवार सुबह 10 बजे कहा कि सरकार आपदा के समय लोगों की सेवा में आगे आए। उन्होंने कहा कि विधायको के आवास के लिए सौ करोड़ रुपये का फैसला लेना व पहली किस्त 36 करोड़ की राशि जारी करना गलत निर्णय है। उन्होने कहा यह पैसा आपदा ग्रसित लोगों पर खर्च होना चाहिए। उन्होंने विधायको के मानदेय बढ़ौतरी पर भी नाराजगी पेश की।