गुरुवार की को कारणकोल पुल के समीप घायल अवस्था में एक व्यक्ति को पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया इस संबंध में रिखिया के बाराछातमी गांव निवासी घायल अग्रनू कुमार दास ने शुक्रवार सुबह 10:00 बजे बताया कि वह अपना ससुराल जा रहा था राजमिस्त्री का काम करता है उसी क्रम में बाइक सवार उसका पीछा करते हुए आया जानबूझकर धक्का मार दिया और उसके पास से 40,000 की छिंतई कर ली