पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली ग्राम पंचायत के भुरहा गांव में आहार में डूबने से भूषण चौहान के 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गई सोमवार की सुबह 8:00 बजे उसका शव आहर से बाहर निकाला गया बताया जा रहा है कि रविवार को ही बालक घर से निकला था और घर वापस नहीं आया इसके बाद परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले थे परंतु सोमवार के सुबह उसका शव आहर से बरामद किया गया।