प्रखंड तिलौथू अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास द्वारा किसान पाठशाला के सत्र का आयोजन प्रखंड तिलौथू पंचायत चितौली मैं किया गया जिसमें किसानों को बाजार की खेती से संबंधित चलचित्र के माध्यम से नई तकनीक से रूबरू कराते हुए खेती प्रशिक्षण किया गया अपपरियोजना निदेशक आत्मा सहायक तकनीकी प्रबंधक, नोडल कृषि, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित