गुमला मुख्यालय स्थित बाजार टांड़ में सप्ताह के 2 दिन बाजार लगता है जिसमें न केवल गुमला जिले से बल्कि अन्य कई जिलों से भी व्यापारी किसान अपना सब्जी एवं सामान बेचने आते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाजार से टैक्स तो वसुला जाता है लेकिन उसके साफ-सफाई या अन्य व्यवस्था की और बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया।बाजार टांड़ में सभी जगह गंदगी फैली हुई है। रास्ते में