नगर निवासी एक व्यक्ति को पिछले लंबे समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है। मामले में अब पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। मल्ला ओढखोला निवासी महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि राजपुरा निवासी एक व्यक्ति उनसे पति से लंबे समय से पैसों की मांग कर रहा है। आरोप है कि उनके पति आरोपी को लगभग 2.64 लाख रुपये दे चुके हैं।