यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है।जब कि चंबल चेतावनी विंदु के करीब है।ऐसे में ऐतिहासिक भारेश्वर, सिद्धनाथ मंदिरों के अलाव,6 गाँवों के मुख्य मार्गो पर पांचवे दिन भी पानी बढ़ने से रास्ता बंद हो चुके है।कँधेसीघार गांव में नदी की तरफ से पानी गाँवों में घुसने लगा है।मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एसडीएम व सीओ रामबदन मौर्य ने क्षेत्र का भृमण किया।