दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव में शुक्रवार की सुबह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक किसान के खेत से बकरे, सूअर और कई मुर्गों के कटे सर मिट्टी में दबे हुए मिले। खेत में पूजा-पाठ का सामान, सिंदूर और चावल भी मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों का कहना है कि यह किसी तंत्र-मंत्र या काले जादू से जुड़ी घटना है।