श्रीनगर थाना क्षेत्र के मगरवाड़ा पंचायत स्थित मगरवाड़ा हनुमान मंदिर के समीप सोमवार को दिन के करीब एक बजे बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक और बाइक के पीछे सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन ने प्राथमिक उपचार किया।