बैरिया तहसील के चक्की नौरंगा गांव में गंगा नदी का कहर जारी है। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे गंगा की तेज लहरों ने सात और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। गंगा में आई बाढ़ के कारण अब तक इस गांव के लगभग दो दर्जन मकान कटकर नदी में समा चुके हैं। सोमवार को जिन लोगों के मकान गंगा में समाहित हुए, उनमें श्रीकृष्ण चौबे, जयनारायण ठाकुर, गणेश ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, आदि है।