हजारीबाग में करमा एवं आगामी ईद मिलादुन्नबी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में बुधवार को चार बजे हजारीबाग शहर के झंडा चौक में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई।