शहर के विकास, सफाई व्यवस्था व जल निकासी को लेकर मेयर सुमन बहमनी वार्डाें का दौरा कर रही है। वीरवार को मेयर सुमन बहमनी ने पार्षद विभोर पाहुजा, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया व अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे रोड पर दीपक बेकरी से शहीद भगत सिंह चौक तक नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाला ब्लॉक पड़ा मिला। कई जगह नालों पर थड़ियां बनी मिली तो कई जगह कब्जे मिले।