सरकार की आमद मरहबा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार 5 सितंबर 2:00 बजे स्थानिय गरीब नवाज मस्जिद से जुलूस निकाला गया जो की सिनेमा रोड, दतला, संगम, वेलफेयर, चर्च तिराहा, बांधा मार्ग होते हुए पुनः गरीब नवाज मस्जिद पहुंचे जहां पर दुआ कर निकाले गए जुलूस का समापन किया गया इस दौरान जगह-जगह लंगर का एहती माम किया गया था ।