ब्रह्मपुर प्रखंड के दक्षिणी नैनिजोर पंचायत के नैनिजोर बदलैया टोला वार्ड नंबर-8 में शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे गैस सिलेंडर लीकेज से अचानक आग लग गई। घटना पीड़िता धनेश्वरी देवी, पति स्वर्गीय जगदीश पासवान के फूसनुमा घर में खाना बनाते समय हुई। सिलेंडर से गैस लीक होते ही अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई।