शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीसागर में आज साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक चंद्रसिंह सिसोदिया तथा विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच मनीष परिहार थे। इस अवसर पर वरिष्ठ गणमान्यजन राजेंद्र जैन, संजय तिलानी, पंकज क्षोत्रीय सहित अनेक महानुभाव उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।