मप्र के मुख्य सचिव अनुराग जैन पर प्रथानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर भरोसाजताया है। अनुराग जैन एमपी के पहले मुख्य सचिव हैं जिन्हें6 महीने की बजाय एक साल का डायरेक्ट एक्सटेंशन मिलाहै। एक साल का एक्सटेंशन पाने वालों में पूर्व मुख्य सचिवइकबाल सिंह बैस ही हैं, मगर उन्हें ये 6-6 महीने में दो बारमिला था