सायबर फ्राड में संलिप्त 132 मोबाइल डिवाइसेज को चिन्हित कर ब्लाक करवाया गया है। इस संबंध आज रविवार दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि हेल्प लाईन नंबर 1930 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर एंसीआरपी पोर्टल के जरिए कंप्लेन रजिस्टर कर फ्रॉड एमाउंट को फ्रीज भी किए जा रहें। फर्जी एकाउंट और फर्जी सिम से यह फॉर्ड किया जा रहा था।