चिड़ावा में बीती देर रात ओजटू बायपास पर हुए सड़क हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार चिड़ावा से झुंझुनू की ओर जा रही बलेनो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सुभाष चंद निवासी खुडाना के रूप में हुई।