चूरू के कोतवाली थाना में पूछताछ के दौरान पुलिस से उलझना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने वार्ड संख्या 04 नई ईदगाह निवासी 34 वर्षीय हसन को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। कोतवाली थाना के हैड कांस्टेबल सुभाष चन्द्र ने शुक्रवार शाम को बताया कि हसन को कोतवाली थाना में दर्ज प्रकरण संख्या 182/2025 में अनुसंधान एवं पूछताछ के लिए तलब किया गया था।