बेहट के गंदेवड़ पठानपुरा मे मंदिर के पास स्तिथ मुर्गा मीट की दुकान से आक्रोशित हिंदू समाज के लोग बेहट थाने पहुंचे और मीट की दुकान बंद कराने की मांग की l हिंदू समाज के लोगो का कहना है मीट से निकलने वाला खून मंदिर की नाली से गुजरता है l जिससे उनकी भावनाये आहत होती है l और दुकान को मंदिर के पास से हटाने की मांग की है l