वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है। भाजपा इसे लेकर इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमलावर है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मंत्री जनक राम इससे आक्रोशित हैं। दोनों ने इसे राजनीतिक सुचिता करार दिया है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।