चरपोखरी में गायों में होने वाले लंपी जैसी खतरनाक बीमारी का टीकाकरण नहीं होने से प्रतिदिन गायों की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह 11:00 बजे के करीब ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग कुछ गांव को छोड़कर किसी भी गांव में स्थानीय पशु अस्पताल की उदासीनता के कारण टीकाकरण नहीं हो पाया है। जिसके कारण गायों में यह बीमारी तेजी से फैलता जा रहा है।