बिजली बोर्ड से रिटायर्ड खुरिक गाँव से टशी तोबगे ने शनिवार को तीन बजे परिवार सहित लाहौल स्पीति विकास मंच की सदस्यता ली। पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि टशी के परिवार का लाहौल स्पीति विकास मंच में स्वागत है। उन्हें मंच में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।