गुना जिले के पटवारीओ ने 22 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम गुण एसडीएम को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है। पटवारीओ की मांग है, 1 अगस्त 2025 से लागू किया वेब जीआईएस 2.0 में कमियां है। पटवारी और जनता प्रभावित हो रही है। नामांतरण परिमार्जन बटवारा जैसे मामलों में खातेदार के मोबाइल नंबर ओटीपी लेना अनिवार्य किया है। तकनीकी कमिया बताकर सुधार कि मांग पर ज्ञापन दिया गया।