सेंधवा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़बग्घा व तेंदुए सहित जंगली जानवर की हलचल देखी गई है वही ग्रामीणों को सूचना दी है कि कोई भी अकेले बाहर रात्रि में नहीं निकले वहीं डंडे वह अन्य सामग्री साथ में लेकर निकले कोई भी हलचल होती है तो जानकारी वन विभाग को दे।