पौड़ी के डीएवी इंटर कॉलेज में आज खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजक मंडल के रूप में डीएवी इंटर कॉलेज व सहयोगी विद्यालय के रूप में मेसमोर इंटर कॉलेज की भूमिका रही। विभिन्न विद्यालयों से आए क्षात्र द्वारा सर्वप्रथम लिखित परीक्षा में शामिल हुए। जिसके बाद "क्वांटम युग की संभावनाएं एवं चुनौती" विषय पर सभी क्षात्रों ने अपने विचार रखे।